रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सिंबा’ बॉक्स ऑफिस पर 28 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है। बता दें कि इस फिल्म की एक फ्लैशबैक में अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम 2’ से जोड़ा गया है। फिल्म सिंबा में पुलिस ऑफिसर बने रणबीर सिंह के साथ अभिनेत्री सारा अली खान नजर आई है। बता दे कि इस फिल्म में विलेन का रोल सोनू सूद ने निभाया है। हम आपको फिल्म ‘Simmba’ Movie Review दे चुके हैं।
यह फिल्म पहले दिन काफी सक्सेस रही और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। वहीं दूसरे दिन फिल्म सिंबा ने पहले दिन से ज्यादा कमाई कर चुकी है और तीसरे दिन रविवार को भी यह फिल्म पहले 2 दिन से ज्यादा कमाई कर चुकी है। फिल्म में पुलिस ऑफिसर बने रणवीर सिंह की मुंह बोली बहन के साथ सोनू सूद और उसके गैंग गलत काम करते हैं। जिसके वजह से रणबीर सिंह अपनी मुंह बोली बहन को हमेशा के लिए खो देते हैं और बलात्कारियों को चुन चुन कर मारता है।
एक्शन कॉमेडी और रोमांस का ट्रिपल डोज है सिंबा:
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सिंबा’ में एक्शन कॉमेडी और रोमांस का ट्रिपल डोज है। बता दे रोहित शेट्टी एक अच्छे निर्देशक है जो एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर है। इस फिल्म की म्यूजिक से लेकर सॉन्ग और एक्शन से लेकर कॉमेडी तक काफी अच्छी है।
‘सिंबा’ की 3 दिन में Box Office Collection:
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘सिंबा’ ने शुक्रवार को 20.72 करोड़ की कमाई की वहीं शनिवार को 23.33 करोड़ की कमाई की। बॉक्स ऑफिस इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘सिंबा’ ने रविवार को 31 करोड़ की कमाई की यानी ये फिल्म कुल मिलाकर 76 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
simmba movie day 3 box office collection
#Simmba roars on Day 2… While Mumbai circuit is exceptional, the other circuits that were slightly low on Day 1 have also picked up… Growth on Day 2 [vis-à-vis Day 1]: 12.60%… Expected to score big numbers today… Fri 20.72 cr, Sat 23.33 cr. Total: ₹ 44.05 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 30, 2018